विस्थापन की समस्या’ पर एक अनुच्छेद लिखिए।


विस्थापन उसे कहते हैं जब कोई व्यक्ति अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह जाने पर मजबूर हो जाता है या उसे बलपूर्वक वहां से हटा दिया जाता है। गांव और शहरों में विस्थापन की समस्या बढ़ती जा रही है। विकास, रोजगार और अपर्याप्त सुविधाओं के कारण अक्सर लोगों को अपनी जड़ें छोड़कर दूसरी जगह विस्थापित होना पड़ता है। ये एक कष्टदायी प्रक्रिया होती है। गरीबों के लिए ये स्थिति और विकराल हो जाती है। दूसरे शहर या गांव जाने के बाद उन्हें रहने को घर नहीं मिलता। वो दर—दर भटकने पर मजबूर हो जाते हैं। इसीलिए माटी वाली भी अपने विस्थापन की बात सोचकर व्याकुल हो उठती है।


8
1